Last Updated :श्रीनगर , गुरुवार, 28 जुलाई 2016 (10:59 IST)
फिर बेनकाब हुआ पाक, कुपवाड़ा में पकड़े गए आतंकी का बड़ा खुलासा
श्रीनगर। कुपवाड़ा में जिंदा पकड़े गए आतंकी बहादुर अली ने पुछताछ में स्वीकार किया कि वह पाकिस्तान का रहने वाला है और उसे हाफिज सईद ने भारत भेजा था।
आतंकी ने यह भी कहा कि उसकी ट्रेनिंग पाकिस्तान में हुई है और उसे लश्कर ए तोइबा ने ट्रेन किया है। आतंकी के इस खुलासे से पाकिस्तान एक बार फिर बेनकाब हुआ है।
उल्लेखनीय है कि कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास नौगाम सेक्टर में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने सोमवार को चार आतंकवादियों को मार गिराया था। मुठभेड में सुरक्षा बलों ने इस आतंकी को जिंदा पकड़ा था। पिछले दो माह में गिरफ्तार होने वाला यह दूसरा आतंकी है।