गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror case : NIA conducts multiple searches at 14 different locations in Punjab, Delhi, and J&K
Written By
Last Modified: रविवार, 25 दिसंबर 2022 (00:01 IST)

बब्बर खालसा, खालिस्तान... NIA ने दिल्ली से कश्मीर तक 14 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी

बब्बर खालसा, खालिस्तान... NIA ने दिल्ली से कश्मीर तक 14 जगहों पर की ताबड़तोड़ छापेमारी - Terror case : NIA conducts multiple searches at 14 different locations in Punjab, Delhi, and J&K
नई दिल्ली। राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) ने आतंकी गतिविधियों से जुड़े एक मामले में शनिवार को जम्मू-कश्मीर, पंजाब और दिल्ली में 14 जगहों पर छापेमारी की। एजेंसी के एक प्रवक्ता ने बताया कि खालिस्तान लिबरेशन फोर्स, बब्बर खालसा इंटरनेशनल और इंटरनेशनल सिख यूथ फेडरेशन सहित प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों की आतंकी गतिविधियों के संबंध में मामला 20 अगस्त को एनआईए ने स्वत: संज्ञान लेकर दर्ज किया था।
 
एनआईए ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से आतंकवादी सामान, जैसे हथियार, कारतूस और आईईडी की तस्करी शामिल है, जिसका इस्तेमाल देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय आतंकी संगठनों और संगठित आपराधिक गिरोहों द्वारा बम विस्फोट और लक्षित हत्याओं जैसे आतंकवादी कृत्यों को अंजाम देने के लिए किया जाता है।
 
प्रवक्ता ने कहा कि छापे के दौरान डिजिटल उपकरण और दस्तावेज सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है और आगे की जांच जारी है।
ये भी पढ़ें
weather update: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, जानिए किन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति