weather update: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, जानिए किन राज्यों में कोल्ड डे की स्थिति
नई दिल्ली। कश्मीर में जारी चिल्लईकलां की वजह से उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। आज सुबह उत्तर भारत के ज्यादातर मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया रहा। कोहरे की वजह रेल और सड़क यातायात पर बुरा असर पड़ा। पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में अगले 2-3 दिनों में भयंकर शीतलहर की स्थिति देखने को मिल सकती है।
उत्तर-पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में निचले क्षोभमंडलीय स्तरों पर ज्यादा नमी और हल्की उत्तरी हवाओं के कारण पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ में अगले 4 दिनों तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राजस्थान, गुजरात और पश्चिमी मध्य प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पंजाब, हरियाणा और उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे की स्थिति रही।
गुजरात में शीत लहर : मौसम एजेंसी स्कायमेट डॉट कॉम के अनुसार, गुजरात के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की स्थिति बनी हुई है। कच्छ के नलिया में न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से 3 डिग्री कम है। डीसा, राजकोट, सुरेंद्रनगर, अहमदाबाद, महुवा, अमरेली और पोरबंदर में न्यूनतम तापमान 12 से 14 डिग्री के बीच दर्ज किया गया।
राजस्थान में कोल्ड डे : स्कायमेट के अनुसार, उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी राजस्थान के अधिकांश हिस्सों में न्यूनतम तापमान 4 से 6 डिग्री के बीच दर्ज किया जा रहा है। लगातार घने कोहरे के कारण उत्तर पश्चिमी राजस्थान में भी कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है। हवा की गति बढ़ने के कारण उत्तर पश्चिमी राजस्थान में कोहरे की तीव्रता कम हो सकती है जिससे कुछ राहत मिल सकती है।