• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Terror attack, Jammu and Kashmir
Written By Author सुरेश एस डुग्गर
Last Updated :श्रीनगर , शनिवार, 25 जून 2016 (20:40 IST)

आतंकी हमले में CRPF के 8 जवान शहीद

Terror attack
श्रीनगर। आतंकियों ने श्रीनगर-जम्मू नेशनल हाईवे को एक बार फिर निशाना बनाते हुए इस बार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की यात्री बस पर भीषण हमला करके 8 जवानों को मौत के घाट उतार दिया। बीस अन्य जख्मी हैं जिनमें से कइयों की दशा नाजुक है। हमलावर दो आतंकी भी मारे गए हैं जबकि दो भागने में कामयाब रहे हैं।
 
श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र पंपोर में शनिवार शाम आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले को निशाना बनाते हुए हमला किया, इस हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए, जबकि जवाबी कार्रवाई में जांबाजों ने दो आतंकी को ढेर कर दिया।
 
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक सीआरपीएफ की छ: बसों का काफिला जवानों को लेकर जा रहा था, इसी दौरान पंपोर इलाके में घात लगाकर आतंकियों ने हमला किया। हमले में सीआरपीएफ के आठ जवान शहीद हो गए जबकि करीब 20 अन्य जवान घायल हो गए। घायल जवानों का इलाज बेस अस्पताल में जारी है।
 
सीआरपीएफ के कमांडेट राजेश यादव ने बताया कि हमारे जवान फायरिंग रेंज से प्रैक्टिस करने के बाद वापस लौट रहे थे, तभी नेशनल हाइवे पर ये हमला हुआ। आतंकियों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। मिलने वाले अंतिम समाचारों के अनुसार, अभी एनकाउंटर जारी है। बताया जा रहा है कि हमले को चार आतंकियों ने अंजाम दिया है।
 
हमले में शामिल दो आतंकी तो मारे गए, लेकिन दो फरार हो गए। इनकी तलाश शुरू कर दी गई है। बताया जाता है कि हमले में जवानों ने 2 फिदायीन आतंकियों को मार गिराया है। दोनों आतंकी एक अल्टो कार से आए थे। उन्होंने बस पर अचानक भारी गोलाबारी शुरू कर दी थी, वहीं जवानों ने भी तुरंत मोर्चा संभालते हुए दो आतंकियों को ढेर कर दिया। 
 
घटना के तुरंत बाद सुरक्षाबलों द्वारा पूरे इलाके को घेर कर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है, वहीं आतंकी घेरा तोड़कर फरार न हो जाए इसके लिए सुरक्षा बलों की अतिरिक्त टुकड़ियों को भी बुलाया गया है। कश्मीर में सुरक्षाबलों पर दो हफ्तों में यह दूसरा बड़ा हमला है। 
 
इसके पहले जून 3 को भी जवानों पर हमला किया गया था। इसमें दो जवान शहीद हो गए थे। दोनों हमले श्रीनगर से 14 किमी दूर नेशनल हाईवे पर किए गए। ताजा हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोइबा ने ली है। इससे पहले भी लश्कर के आतंकी कश्मीर घाटी में कई बार सुरक्षा बलों को निशाना बना चुके हैं।
 
उधर सोपोर में भी एक और हमले की खबर मिली है। आतंकवादियों ने जवानों पर ग्रेनेड से हमला किया जबकि पुलिस ने छोपियां जिले में एक छापे के दौरान हिजबुल मुजाहिदीन के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक शोपियां में हाल ही में हुए दो ग्रेनेड धमाकों के पीछे इन्हीं लोगों का हाथ हैं।