गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tension increased on india china border troops deployed
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 30 जून 2017 (10:42 IST)

भारत-चीन सीमा पर बढ़ा तनाव, 3000 सैनिक तैनात

भारत-चीन सीमा पर बढ़ा तनाव, 3000 सैनिक तैनात - tension increased on india china border troops deployed
नई दिल्ली। भारत और चीन के बीच सीमा पर तनाव कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लगातार बढ़ते तनाव को देखते हुए दोनों देशों में सीमा पर 3 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात कर दिए गए हैं। 
 
जानकारी के अनुसार सेना ने इसे लेकर कुछ भी नहीं कहा है लेकिन बताया जा रहा है कि डोका ला जनरल और ट्राइ जंक्शन पर सैनिकों की तैनाती को गंभीर माना जा रहा है। भारत ने जहां साफ किया है कि वो ट्राइ जंक्शन तक चीन को सड़क नहीं बनाने देगा वहीं भूटान ने भी डोका ला में निर्माण पर आपत्ति जता दी है।
 
सिक्किम में सड़क को लेकर चल रही तनातनी के बीच चीन भारत को इतिहास से सबक लेने की नसीहत दी है। बीजिंग का कहना है कि सिक्किम सेक्टर से भारतीय सैनिकों के हटने पर ही सार्थक बातचीत होगी।
 
चीन का यह बयान सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि भारतीय सेना चीन, पाकिस्तान और आंतरिक खतरों से निपटने के लिए ढाई मोर्चों पर तैयार है।
 
उल्लेखनीय है कि सिक्किम में जारी गतिरोध को लेकर चीन के विदेश और रक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को भारतीय सेना पर चीन के क्षेत्र में अवैध तरीके से घुसने का आरोप लगाया है।
ये भी पढ़ें
ट्रंप को है पेरिस जलवायु समझौते से हटने पर गर्व