मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. temperature declines in Jammu Kashmir and Laddakh
Written By
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (17:47 IST)

Weather Update : जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में लुढ़का पारा, द्रास में जबरदस्त ठंड

Weather Update : जम्मू-कश्मीर, लद्दाख में लुढ़का पारा, द्रास में जबरदस्त ठंड - temperature declines in Jammu Kashmir and Laddakh
जम्मू। उत्तर भारत में रात का तापमान लगातार गिर रहा है और ठंड का असर दिखाई देने लगा है। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में रात का तापमान गिरने का सिलसिला जारी है। द्रास क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा जहां पारा शून्य से नीचे 25.4 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया। श्रीनगर में अब तक की सबसे सर्द रात महसूस की गई। वहां पारा गिरकर सामान्य से तीन डिग्री कम 0.6 डिग्री पर पहुंच गया।
 
मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण आने वाले दिनों में रात के तापमान में सुधार आने की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के चलते दोनों केंद्र शासित प्रदेशों में बुधवार को ताजा हिमपात हुआ और बारिश आई। करगिल जिले में द्रास में रात को पारा शून्य से नीचे 25.4 डिग्री तक लुढ़क गया तथा यह क्षेत्र का सबसे ठंडा स्थान रहा।
 
लद्दाख का लेह शहर भी जबरदस्त ठंड की चपेट में है। वहां न्यूनतम तापमान 15.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। श्रीनगर समेत कश्मीर के ज्यादातर हिस्से कोहरे की चादर में लिपटे हैं और सुबह के समय सूरज बादलों में ही छिपा रहा।
 
कटरा में न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री से. दर्ज किया गया। हालांकि, डोडा जिले का भद्रवाह शहर 1.4 डिग्री से. तापमान के साथ सबसे सर्द स्थान रहा।
ये भी पढ़ें
बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर अतिरिक्त सैनिक भी तैनात