गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Telephone conversation between Rajnath and Israel Defense Minister
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (22:34 IST)

राजनाथ और इसराइल के रक्षामंत्री की टेलीफोन पर वार्ता, आतंकवाद को बताया वैश्विक समस्या

राजनाथ और इसराइल के रक्षामंत्री की टेलीफोन पर वार्ता, आतंकवाद को बताया वैश्विक समस्या - Telephone conversation between Rajnath and Israel Defense Minister
नई दिल्ली। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने इसराइली समकक्ष बेंजामिन गैंट्ज के साथ मंगलवार को फोन पर बातचीत के दौरान कहा कि आतंकवाद एक वैश्विक समस्या है जिसकी आज की सभ्य दुनिया में कोई जगह नहीं है। सिंह ने इसराइल में हुए 2 हालिया आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए यह कहा।

 
सिंह ने हमलों में कथित तौर पर 6 बेकसूर लोगों के मारे जाने पर भी वार्ता के दौरान शोक जताया। सिंह ने सिलसिलेवार ट्वीट में कहा कि भारत और इसराइल के बीच रणनीतिक साझेदारी में रक्षा सहयोग एक महत्वपूर्ण स्तंभ है और हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग बढ़ा है।
 
इसराइली मीडिया में आई खबरों के मुताबिक आतंकी हमलों के बाद अशांत सुरक्षा स्थिति के मद्देनजर इसराइली रक्षामंत्री की 30 से 31 मार्च तक की भारत यात्रा स्थगित होने की पृष्ठभूमि में टेलीफोन पर यह वार्ता की गई। पहला हमला पिछले मंगलवार को और दूसरा हमला रविवार को हुआ था। रक्षा मंत्रालय ने कहा कि तेल अवीव से फोन कॉल की पहल की गई।
 
इसराइल ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट की 3 से 5 अप्रैल को होने वाली भारत यात्रा स्थगित करने की घोषणा की। वहीं बेनेट इससे 2 दिन पहले कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए थे। सिंह ने कहा कि इसराइल के रक्षामंत्री बेंजामिन गैंट्ज के साथ फोन पर बातचीत की। इसराइल में आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों को लेकर संवेदना व्यक्त की। आतंकवाद एक वैश्विक खतरा है जिसका आज की सभ्य दुनिया में कोई स्थान नहीं है।
 
सिंह ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि भारत और इसराइल पूर्ण राजनयिक संबंधों के 30 साल पूरे करने जा रहे हैं और दोनों देश द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने के लिए तत्पर हैं। सिंह ने कहा कि रक्षा सहयोग हमारी रणनीतिक साझेदारी का प्रमुख स्तंभ है। हाल के वर्षों में सैन्य सहयोग और बढ़ा है। उन्होंने कहा कि साथ ही, मैं इसराइल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं, जो हाल में कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं।
ये भी पढ़ें
Uttarakhand ministers portfolio : उत्तराखंड में भी मंत्रालयों का बंटवारा, धामी के पास 23 विभाग, सतपाल महाराज को मिला PWD