गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Tapas pal
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 जनवरी 2017 (10:16 IST)

तापस पाल ने, बाबुल सुप्रियो का नाम घसीटा

तापस पाल ने, बाबुल सुप्रियो का नाम घसीटा - Tapas pal
भुवनेश्वर। तृणमूल कांग्रेस सांसद तापस पाल ने भ्रष्टाचार के मामले में रविवार को केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो का नाम घसीटा। सीबीआई ने पाल को रोज वैली चिटफंड घोटाले में कथित भूमिका के लिए गिरफ्तार किया है।
 
पाल ने संवाददाताओं से कहा, 'मैं निर्दोष हूं। मैं किसी भी तरह से घोटाले में शामिल नहीं हूं और सच्चाई शीघ्र सामने आएगी। मैंने सीबीआई के समक्ष बाबुल सुप्रियो और कुछ अन्य लोगों के नाम लिए हैं। सच्चाई सामने आएगी।' 
 
सीबीआई पाल को पूछताछ के लिए तीन दिन की रिमांड पर ले जा रही थी। तृणमूल सांसद को 30 दिसंबर को कोलकाता में गिरफ्तार किया गया था और बाद में उन्हें यहां लाया गया। उन्हें एक विशेष अदालत ने रविवार को तीन दिन की सीबीआई हिरासत में भेजा था।
 
सुप्रियो का बयान हासिल नहीं किया जा सका, वहीं भाजपा सचिव सुरेश पुजारी ने पाल के आरोपों को निरर्थक बताया। पुजारी पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी भी हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जनरल बिपिन रावत बोले, 'जरूरत पड़ने पर बल प्रयोग'