मंगलवार, 25 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. tajmahal mud therapy harmful
Written By

ताज को हो रहा है कीचड़ थेरेपी से नुकसान?

ताज को हो रहा है कीचड़ थेरेपी से नुकसान? - tajmahal mud therapy harmful
ताजमहल को सुरक्षित रखने के लिए उस पर बार बार कीचड़ थेरेपी (मड थेरेपी) दी जा रही है। एक्सपर्ट की राय है कि बजाय सुरक्षा के इस थेरेपी से हो रहा है ताजमहल को नुकसान। 

 
ताजमहल को प्रदुषण और कीड़ों से हो रहे नुकसान से बचाने के लिए इस थेरेपी का उपयोग किया जाता है। पिछले 14 महीनों के दौरान तीसरी बार यह थेरेपी ताज पर की गई है। इसके साथ ही यह चिंता व्यक्त की जाने लगी है कि इस थेरेपी से ताज के रंग को गहरा नुकसान हो सकता है।
 
पहली बार मड पैक थेरेपी पिछले साल अप्रेल में की गई थी। ताज का रंग पीला होने की शिकायत के चलते यह थेरेपी की गई थी। 2015 के सितंबर में फिर से यह पैक लगाया गया क्योंकि कीड़ों ने ताज पर हरे रंग का पदार्थ छोड़ दिया था। वहीं आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया के अधिकारियों के अनुसार मड थेरेपी ताज के लिए बिल्कुल सुरक्षित है और इसके कोई नुकसान नहीं होंगे। यह तकनीक अंतराष्ट्रीय स्तर पर खास इमारतों को प्रदुषण से बचाने में उपयोग की जाती है। 
ये भी पढ़ें
ब्रिटेन को नहीं मिल सकता कोई एकल बाजार