ब्रसेल्स। यूरोपीय संघ के अध्यक्ष डोनाल्ड टस्क ने कल कहा कि ईयू नेता इस बात को लेकर सहमत हुए यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद मुक्त आवाजाही पर संगठन के नियमों को स्वीकार किए बगैर एकल बाजार में ब्रिटेन की पहुंच नहीं हो सकती।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के बगैर ब्रसेल्स में 27 नेताओं की हुई बैठक के बाद उन्होंने ब्रसेल्स में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कोई एकल बाजार ब्रिटेन के लिए अलग से उपलब्ध नहीं हो सकता।
टस्क ने कहा, 'नेताओं ने आज यह बिल्कुल साफ कर दिया कि एकल बाजार में पहुंच के लिए आवाजाही की स्वतंत्रता सहित सभी चार छूटों को स्वीकार किए जाने की जरूरत है।' (वार्ता)