देशभर में स्वाइन फ्लू से 55 और लोगों की मौत
नई दिल्ली। देशभर में स्वाइन फ्लू की वजह से 55 और लोगों के दम तोड़ने के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 1537 हो गई। साथ ही मणिपुर में बीमारी से पहली मौत होने का पता चला है। देशभर में एच1एन1 से पीड़ित लोगों की संख्या 27000 से ज्यादा हो गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज नए आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देशभर में बीमारी से 1537 लोग दम तोड़ चुके हैं, जबकि प्रभावित लोगों की संख्या बढ़कर 27234 हो गई है।
मणिपुर के स्वास्थ्य निदेशक ओ इबोंबचा ने कहा कि राज्य में स्वाइन फ्लू से आज एक 35 साल की महिला के मारे जाने के साथ मौत का पहला मामला सामने आया है।
इसी बीच झारखंड में बीमारी की वजह से तीन लोग मारे गए। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि मारे गए लोग राज्य से बाहर रह रहे थे और गंभीर हालत में राज्य वापस लौटे थे।
गुजरात में बीमारी से अब तक 353 लोग दम तोड़ चुके है, जबकि 5804 लोग इससे पीड़ित हुए हैं। राजस्थान में बीमारी से सबसे ज्यादा 354 लोगों की मौत हुई है, जबकि प्रभावितों की संख्या 6063 है। महाराष्ट्र में बीमारी से 235 जबकि मध्य प्रदेश में 207 लोग मारे जा चुके हैं। दिल्ली में प्रभावितों की संख्या बढ़कर 3658 हो गई।
पंजाब में मृतकों की संख्या 50 हो गई है, तेलंगाना में यह संख्या 66, हरियाणा में 43, उत्तर प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 17 और कर्नाटक में 61 है। वहीं जम्मू-कश्मीर में एच1एन1 विषाणु की चपेट में आकर अब तक 14 लोग मारे गए हैं। (भाषा)