शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj says Harish Salve charged Re 1 in Jadhav case
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 16 मई 2017 (10:10 IST)

जाधव मामले में हरीश साल्वे ने एक रुपए फीस ली : सुषमा

जाधव मामले में हरीश साल्वे ने एक रुपए फीस ली : सुषमा - Sushma Swaraj says Harish Salve charged Re 1 in Jadhav case
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सोमवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में कुलभूषण जाधव मामले में भारतीय पक्ष की पैरवी कर रहे जानेमाने अधिवक्ता हरीश साल्वे ने महज एक रुपए की फीस ली है।
 
सुषमा ने ट्वीट किया, 'ठीक नहीं है..हरीश साल्वे ने इस मामले में अपनी फीस के तौर पर हमसे एक रुपए लिए हैं।' उनका ट्वीट संजीव गोयल नामक एक व्यक्ति के ट्वीट के जवाब में आया है। गोयल ने सवाल किया था कि क्या भारत साल्वे से कम फीस लेने वाला कोई अच्छा वकील नहीं कर सकता था। जाधव के मामले में साल्वे आईसीजे में भारत की तरफ से वकील हैं।
 
पाकिस्तान की एक सैन्य अदालत ने कथित जासूसी के मामले में जाधव को मौत की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ भारत ने आईसीजे का रूख किया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
किश्तवाड़ में आतंकी ठिकाना नष्ट, हथियार बरामद