• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj says, 29 Indian workers rescued from saudi arabia
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (07:54 IST)

सऊदी अरब में 29 भारतीय कामगारों को बचाया गया : सुषमा स्वराज

सऊदी अरब में 29 भारतीय कामगारों को बचाया गया : सुषमा स्वराज - Sushma Swaraj says, 29 Indian workers rescued from saudi arabia
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बताया कि सरकार ने सउदी अरब से 29 भारतीय कामगारों को बचाया और हवाईजहाज से आने के उनके टिकट के लिए भी भुगतान कर रही है।
 
तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने सुषमा से संपर्क कर, राज्य के उन 29 प्रवासी कामगारों को बचाने में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया था जिन्हें सउदी अरब की एक कंपनी ने बंधक बनाया था।
 
सुषमा ने ट्वीट किया, 'हमने सउदी अरब से 29 भारतीय कामगारों को बचाया है। हम उनके टिकटों के लिए भी भुगतान कर रहे हैं।'
 
राव तेलंगाना के अनिवासी मामलों के मंत्री और आईटी मंत्री हैं। उन्होंने एक अखबार की खबर साझा करते हुए सुषमा को पत्र लिखा था। खबर में बताया गया था कि भारतीय कामगारों को कंपनी ने बंधक बना रखा है और उन्हें खाना तथा मूलभूत सुविधाएं नहीं दी जा रही हैं। कंपनी ने उन्हें जाने देने से पहले उनमें से प्रत्येक से पचास पचास हजार डॉलर की मांग भी की थी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे गिरफ्तार