Ousted South Korean President Park Geun-hye arrested
Written By
Last Modified: सोल ,
शुक्रवार, 31 मार्च 2017 (08:01 IST)
दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे गिरफ्तार
सोल। दक्षिण कोरिया की अपदस्थ राष्ट्रपति पार्क ग्युन हे को गुरुवार को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
अदालत के एक प्रवक्ता ने बताया कि पार्क को भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरूपयोग मामले में गिरफ्तार किया गया है। इसी मामले की वजह से पार्क को राष्ट्रपति पद से भी बर्खास्त किया गया था।
सोल सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने रिश्वत लेने, अधिकारों का दुरूपयोग करने, बलप्रयोग और गोपनीय सरकारी जानकारियां लीक करने के आरोप में पार्क के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बुधवार को उनके मामले की सुनवाई हुई थी। (भाषा)