गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj on terrorist attack in Spain
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 18 अगस्त 2017 (07:44 IST)

स्पेन में आतंकी हमला, क्या बोलीं सुषमा स्वराज...

स्पेन में आतंकी हमला, क्या बोलीं सुषमा स्वराज... - Sushma Swaraj on terrorist attack in Spain
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि बार्सिलोना आतंकवादी हमले में किसी भी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। स्वराज ने कहा कि वह स्पेन स्थित भारतीय दूतावास के लगातार संपर्क में हैं। स्वराज ने भारतीय दूतावास द्वारा प्रदान किए गए बार्सिलोना के आपात नंबरों को रीट्वीट किया।
 
उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, 'मैं स्पेन में भारतीय दूतावास के नियमित संपर्क में हूं। फिलहाल किसी भारतीय के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'
 
बार्सिलोना में भीड़ में एक व्यक्ति के वैन घुसा देने की घटना में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हुई है और 32 अन्य घायल हुए हैं। पुलिस ने इसे आतंकवादी हमला बताया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
ट्रंप के करीबी बोले, अमेरिका का चीन के साथ आर्थिक युद्ध