Sushma Swaraj assures Pakistan man of medical visa for treatment of infant
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , गुरुवार, 1 जून 2017 (08:17 IST)
पाकिस्तानी बच्चे की मदद करेंगी सुषमा स्वराज...
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने बुधवार को एक पाकिस्तानी व्यक्ति को चिकित्सा वीजा का भरोसा दिया ताकि दिल की बीमारी से पीड़ित उसके ढाई महीने के बच्चे को इलाज के लिए भारत लाया जा सके। सुषमा ने यह भरोसा तब दिया, जब बच्चे के पिता ने मामले की जानकारी ट्विटर पर उन्हें दी।
उन्होंने कहा कि बच्चे को कष्ट नहीं उठाना होगा। कृपया पाकिस्तान स्थित भारतीय उच्चायोग से संपर्क करें। हम चिकित्सा वीजा देंगे।
इससे पहले रवि कुमार नाम के एक व्यक्ति ने भी सुषमा को पत्र लिखकर कहा था कि बच्चे को तत्काल इलाज की जरूरत है। कुमार ने सुषमा से मामले में हस्तक्षेप का आग्रह किया था। (भाषा)