शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, Aiims, Foreign Minister
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , मंगलवार, 13 दिसंबर 2016 (22:55 IST)

सुषमा स्वराज के स्वास्थ्य में सुधार

Sushma Swaraj
नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सफल गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद स्वास्थ्य 
में सुधार को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को मंगलवार को गहन चिकित्सा कक्ष से सामान्य वार्ड में भेज दिया गया। 
       
एम्स की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन में कहा गया कि 10 दिसंबर को गुर्दा प्रत्यारोपण के बाद से श्रीमती स्वराज के स्वास्थ्य में तेजी से सुधार को देखते हुए उन्हें आज आईसीयू से बाहर शिफ्ट कर दिया गया। अस्पताल के चिकित्सा विशेषज्ञों की टीम उनके स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखे हुए है।   
 
एम्स के निदेशक एमसी मिश्रा के नेतृत्व में डॉक्टरों की एक टीम ने 10 दिसंबर को श्रीमती स्वराज का गुर्दा प्रत्यारोपण किया था। यह पूरी प्रक्रिया पांच घंटे में पूरी की गई थी। ऑपरेशन के बाद से उन्हें गहन चिकित्सा कक्ष में रखा गया था। (वार्ता)