• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Sushma Swaraj, AIIMS
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 नवंबर 2016 (22:48 IST)

बीमार सुषमा ने कहा, लोगों की शुभकामनाओं से अभिभूत

बीमार सुषमा ने कहा, लोगों की शुभकामनाओं से अभिभूत - Sushma Swaraj, AIIMS
नई दिल्ली। गुर्दे संबंधी दिक्कतों का इलाज करा रहीं विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने गुरुवार को कहा कि वह लोगों की शुभकामनाओं से अभिभूत हैं और उन्होंने उन्हें गुर्दा दान करने का प्रस्ताव देने वालों के प्रति गहरा आभार जताया।
सुषमा (64) ने लोगों की शुभकामनाओं और भगवान के आशीर्वाद से बीमारी की इस हालत से उबरने का भरोसा जताया।
 
उन्होंने कई ट्वीट में कहा, आपके दयालु शब्दों और शुभकामनाओं के लिए तहेदिल से धन्यवाद। कुछ मित्रों ने मेरे प्रत्यारोपण के लिए अपने गुर्दे देने का प्रस्ताव भी दिया है। मेरे पास उनके प्रति गहरा आभार जताने के लिए शब्द नहीं हैं। 
 
उन्होंने कहा, आपकी शुभकामनाओं और भगवान कृष्ण के आशीर्वाद से मैं इस स्थिति से उबरूंगी। एक ट्विटर पोस्ट में सुषमा ने कल कहा था कि वह गुर्दे के काम करना बंद करने के कारण एम्स में भर्ती हुई हैं और प्रत्यारोपण के लिए उनकी जांच हो रही है। उनकी घोषणा के बाद नेताओं और समाज के अलग-अलग वर्गों के लोगों की तरफ से शुभकामनाओं का तांता लगा है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के 900 स्थाई पद रिक्त