सुषमा स्वराज ने भारतीय नर्स की मदद करने को कहा
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सऊदी अरब में भारतीय राजदूत से कर्नाटक की उस नर्स की मदद करने के लिए शुक्रवार को कहा जिसे खाड़ी देश में कथित तौर पर गुलामी में धकेल दिया गया।
स्वराज ने ट्वीट कर सऊदी अरब में नियुक्त भारत के राजदूत अहमद जावेद को भारतीय नर्स जसिंथा मेंडोन्का की मदद करने के लिए कहा। उन्होंने ट्वीट में कहा कि जावेद, कृपया इस महिला को छुड़ाने में मदद करें। मीडिया खबरों के मुताबिक सऊदी अरब में उसे रिहा करने के लिए 24,000 सऊदी रियाल की मांग की गई है।
ट्विटर पर एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए स्वराज ने कहा कि प्रत्येक पीआईओ कार्ड को ओसीआई कार्ड में बदला जाए। उन्होंने कहा कि यह अनिवार्य है। (भाषा)