• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Surgical strike, LoC, Indian Army
Written By
Last Updated : बुधवार, 25 जनवरी 2017 (23:06 IST)

वीरता पदक से नवाजे गए लक्ष्‍यभेदी हमले के नायक

Surgical strike
नई दिल्ली। नियंत्रण रेखा के पार जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करने वाली सेना की विशेष इकाई 4 और 9 पैरा के 19 सैनिकों को कीर्ति चक्र सहित वीरता पदकों से नवाजा गया है जबकि उनके कमांडिंग अधिकारियों को युद्ध सेवा पदक से सम्मानित किया गया है। नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर हमला करने वाली टीम का नेतृत्व करने वाले चार पैरा के मेजर रोहित सूरी को गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया है जो शांति काल के दौरान दूसरा सबसे बड़ा वीरता पदक है।
गोरखा राइफल्स के हवलदार प्रेम बहादुर रेशमी मागर को मरणोपरांत कीर्ति चक्र प्रदान किया गया है। 9 पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल कपिल यादव और चौथे पैरा के कमांडिंग अधिकारी कर्नल हरप्रीत संधू को युद्ध सेवा पदक प्रदान किया गया है। यह पदक युद्ध के दौरान विशिष्ट सेवा पदक के तुल्य है जो शांति काल के दौरान विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है।
 
दोनों पैरा इकाइयों के पांच सैनिकों को शौर्य चक्र प्रदान किया गया जबकि 13 को सेना पदक मिला। जम्मू-कश्मीर के उरी में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में 19 जवानों के शहीद होने के बाद सेना ने पिछले वर्ष सितंबर में नियंत्रण रेखा के पार आतंकवादियों के लांच पैड पर सर्जिकल स्ट्राइक किए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जे. जयललिता : प्रोफाइल