शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Suresh Prabhu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 27 अप्रैल 2017 (13:05 IST)

रेलवे का निजीकरण नहीं : सुरेश प्रभु

रेलवे का निजीकरण नहीं : सुरेश प्रभु - Suresh Prabhu
नई दिल्ली। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रेलवे के निजीकरण की संभावनाओं को खारिज करते हुए कहा कि आम लोगों के हित को नजरंदाज नहीं किया जा सकता है। उन्होंने साथ ही इसे जनसेवा के दायित्वों के निर्वहन से भी जोड़ा। 
प्रभु से पूछा गया कि दीर्घकालिक दृष्टि अपनाने पर ऐसा प्रतीत होता है कि रेलवे आम लोगों के परिवहन का किफायती माध्यम नहीं रहकर निजीकरण की राह पर चला जाएगा तो उन्होंने कहा कि भारत में ऐसा नहीं हो सकता। रेलवे एकमात्र माध्यम बना रहेगा। मेरे ख्याल से रेलवे आम लोगों के लिए परिवहन का अंतिम विकल्प है और हमें इस भार और जिम्मेदारी का निर्वहन करना है। 
 
'पीटीआई-भाषा' के साथ बातचीत के दौरान निजीकरण के विचार को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि आप यह नहीं कह सकते हैं कि निजीकरण के जरिए रेलवे की समस्याओं का समाधान संभव है। समाधान नतीजा आधारित कदम पर निर्भर होना चाहिए। दुनिया में बहुत कम रेलवे का निजीकरण हुआ है। ब्रिटेन की रेलवे के एक हिस्से का निजीकरण हुआ। उसे किसने खरीदा? इटली की रेलवे ने, जिसका नियंत्रण इटली की सरकार करती है। सरकारी संस्थाएं इसे खरीद रही हैं। 
 
उन्होंने सवाल किया कि कौन सी निजी कंपनी ऐसा करने में दिलचस्पी रखेगी? उन्होंने पूछा कि आपको लगता है कि निजी विमान कंपनियां किसानों के लिए विशेष उड़ानों का परिचालन करेंगी? हम ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को लेकर चिंतित हैं। 
 
जनसेवा के दायित्वों पर जोर देते हुए प्रभु ने विश्वभर की व्यवस्था की नजीर पेश की और कहा कि इसके लिए किसी को तो आखिरकार भुगतान करना है, जैसा कि दुनियाभर में हो रहा है। अगर आप जनसेवा कर रहे हैं तो वह केवल लोगों की सेवा है इसलिए किसी को तो जनसेवा दायित्व का निर्वहन करना है और ऐसा पूरी दुनिया में होता है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
हार के बाद 'आप' में भूचाल, कई नेताओं के इस्तीफे