शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Surat fire students sitting on tires instead of chairs, only 5 feet high Flex roof
Written By
Last Updated : रविवार, 26 मई 2019 (23:42 IST)

सूरत अग्निकांड में भयावह खुलासा, कुर्सियों की जगह टायरों पर बैठते थे स्टूडेंट्‍स, महज 5 फुट ऊंची बनी थी फ्लेक्स की छत

सूरत अग्निकांड में भयावह खुलासा, कुर्सियों की जगह टायरों पर बैठते थे स्टूडेंट्‍स, महज 5 फुट ऊंची बनी थी फ्लेक्स की छत - Surat fire students sitting on tires instead of chairs, only 5 feet high Flex roof
गांधीनगर। ज्वलनशील पदार्थ, फ्लेक्स एवं टायरों की मौजूदगी, ऐसी कुछ वजहें थीं जिन्होंने सूरत के वाणिज्यिक परिसर में लगी आग को भड़काने का काम किया तथा दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल से काफी दूर होने के कारण आग बुझाने के अभियान में रुकावट आई। गुजरात के मुख्य सचिव जेएन सिंह ने रविवार को यह जानकारी दी।
 
सूरत के सरथना इलाके में 4 मंजिला कला एवं शिल्प कोचिंग संस्थान ‘तक्षशिला आर्केड’ में शुक्रवार को लगी भीषण आग में 18 छात्राओं समेत 22 छात्रों की मौत हो गई।
 
सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में यह खुलासा हुआ कि उच्च ज्वलनशील सामग्री के इस्तेमाल और कोचिंग की कक्षाओं में कुर्सी के रूप में टायरों के इस्तेमाल की वजह से आग तेजी से फैली।
 
मुख्य सचिव ने यहां पत्रकारों से कहा कि आग बहुत तेजी से फैली क्योंकि कोचिंग संस्थान में छत के लिए फ्लेक्स जैसी उच्च जवलनशील सामग्री का इस्तेमाल हुआ था, जो महज पांच फुट ऊंची थी। चूंकि ऐसे कमरे में कोई कुर्सी पर नहीं बैठ सकता था, इसलिए कोचिंग के मालिक ने छात्रों के बैठने के लिए कुर्सियों की जगह टायरों का इस्तेमाल किया था। 
उन्होंने कहा कि उच्च क्षमता वाली दमकल की गाड़ियों के घटनास्थल पर पहुंचने में देरी हुई, जो वहां से 45 मिनट की दूरी पर थीं। इसकी वजह से भी कुछ हद तक आग बुझाने का अभियान प्रभावित हुआ।  बहुमंजिला इमारतों में आग बुझाने के मकसद से नगर निगम के पास उच्च क्षमता वाली दमकल की गाड़ियां हैं। संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।  
 
सिंह ने बताया कि सूरत अग्निशमन विभाग के दो अधिकारियों एसके आचार्य और कीर्ति मोद को काम में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया है।
 
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने शहरी विकास विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव मुकेश पुरी को इस संबंध में जांच कर सोमवार तक रिपोर्ट देने को कहा है। 

दो और व्यक्ति गिरफ्‍तार : अग्निकांड मामले में फरार चल रहे दो व्यक्तियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्तियों की पहचान हर्षुल वेखारिया और जिग्नेश पघदाल के तौर पर हुई है। एक दिन पहले ही कोचिंग संस्थान के मालिक भार्गव भूटानी को गिरफ्तार किया गया था।
 
सूरत के पुलिस आयुक्त सतीश शर्मा ने बताया कि वेखारिया इमारत का मालिक है जबकि पघदाल तक्षशिला आर्केड का समूचा प्रबंधन देखता है। दोनों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया। हमें भूटानी की भी दो दिन की हिरासत मिल गई है। (भाषा)