शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. supreme courts orders cleaning of wazukhana
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (14:25 IST)

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी के वजूखाने की सफाई होगी

gyanwapi
Gyanwapi news in hindi : सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को एक बड़े फैसले में वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने की सफाई कराने का आदेश दिया। हिंदू पक्ष की याचिका पर शीर्ष अदालत ने यह फैसला किया। 
 
हिंदू पक्ष ने अपनी याचिका में कहा था कि वजूखाने में 25-26 दिसंबर 2023 के बीच मछलियां मर गई। इस वजह से टैंक से बदबू आ रही है। चूंकि वहां हिंदुओं के लिए पवित्र माना जाने वाला शिवलिंग है, इसलिए उस स्थान की सफाई होनी चाहिए। उस पवित्र शिवलिंग के आसपास गंदगी, मृत जानवर आदि नहीं होने चाहिए। 
 
हिंदू पक्ष की मांग पर सुप्रीम कोर्ट ने डीएम की निगरानी में ज्ञानवापी के वजूखाने की सफाई का आदेश दिया। बताया जा रहा है कि मुस्लिम पक्ष ने भी इस फैसले का विरोध नहीं किया। 
 
उल्लेखनीय है कि ज्ञानवापी परिसर में एडवोकेट कमिश्नर द्वारा किए गए सर्वे के दौरान वजूक्षेत्र में मंदिर पक्ष ने शिवलिंग मिलने का दावा किया था। हालांकि मस्जिद पक्ष उसे फव्वारा बताता है। कोर्ट के आदेश के बाद 16 मई 2022 से पूरा क्षेत्र सील है।
ये भी पढ़ें
काशी से प्राण प्रतिष्ठा कराने के लिए मुख्य आचार्य अयोध्या रवाना