शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Why did Owaisi tell Kejriwal to do small recharge of RSS?
Last Updated : मंगलवार, 16 जनवरी 2024 (13:14 IST)

सुंदरकांड पर सियासत, ओवैसी ने क्यों केजरीवाल को कह डाला RSS का छोटा रिचार्ज?

सुंदरकांड पर सियासत, ओवैसी ने क्यों केजरीवाल को कह डाला RSS का छोटा रिचार्ज? - Why did Owaisi tell Kejriwal to do small recharge of RSS?
AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हर महीने के पहले मंगलवार को ‘सुंदरकांड’ के पाठ का आयोजन करवाने के फैसले पर जमकर तंज कसा है। यहां तक कि ओवैसी ने केजरीवाल को RSS का छोटा रिजार्ज बता दिया है।

ओवैसी ने कहा है कि इन्हीं लोगों ने बिल्किस बानो के मसले पर चुप्पी साध ली थी और कहा था कि वे केवल शिक्षा और सेहत जैसे मसलों पर बात करना चाहते हैं। ओवैसी ने ‘X’ पर किए गए एक पोस्ट में केजरीवाल पर संघ के एजेंडे का साथ देने का आरोप लगाया।
दरअसल, ओवैसी ने आम आदमी पार्टी पर यह हमला उसके सुंदरकांड पाठ को लेकर किया है। एएमआईएम चीफ ने कहा कि ये लोग संघ के एजेंडे का पूरा साथ दे रहे हैं।

ओवैसी ने कहा कि सुंदरकांड का पाठ किस मसले से जुड़ा है। शिक्षा या स्वास्थ्य? एएमआईएम चीफ ने सोशल मीडिया एक्स (X) पर कहा, ‘आरएसएस का छोटा रीचार्ज ने फैसला लिया है कि दिल्ली की हर विधानसभा क्षेत्र में हर महीने के पहले मंगलवार को सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा। ये फैसला 22 जनवरी के उद्घाटन की वजह से लिया गया।

AIMIM चीफ ने अपने पोस्ट में आगे कहा, ‘हम बाबरी की बात भी ना करें, आप न्याय, मोहब्बत, फ़लाना का बाजा बजाते रहो और साथ में हिंदुत्व को मज़बूत करते रहो। वाह!’ बता दें कि आम आदमी पार्टी मंगलवार से दिल्ली की हर विधानसभा में हनुमान चालीसा और सुंदरकांड का पाठ करने जा रही है। सीएम अरविंद केजरीवाल आज दोपहर  3 बजे अपनी पत्नी सुनीता के साथ रोहिणी के मंदिर में सुंदरकांड पाठ करेंगे। इसकी जानकारी खुद सोशल मीडिया के जरिए अरविंद केजरीवाल ने दी है।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ज्ञानवापी के वजूखाने की सफाई होगी