• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. ED issue 4th summon to arvind kejriwal in delhi liquor case
Last Updated : शनिवार, 13 जनवरी 2024 (11:19 IST)

अरविंद केजरीवाल को मिला चौथा समन, ED ने फिर पूछताछ को बुलाया, क्या करेंगे दिल्ली CM?

arvind kejriwal
Arvind Kejriwal news in hindi : दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में प्रर्वतन निदेशालय (ED) ने 18 जनवरी को एक बार फिर पूछताछ के लिए बुलाया है। जांच एजेंसी ने उन्हें चौथी बार समन जारी किया है। अब सभी की नजरें इस बात पर लगी हुई है कि क्या वे जांच में शामिल होंगे।

आप से जुड़े सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए 18 से 20 जनवरी तक गोवा की तीन दिवसीय यात्रा करने वाले हैं। केजरीवाल तीन जनवरी को तीसरी बार ईडी के सामने पेश नहीं हुए थे। मुख्यमंत्री को पिछले वर्ष दो नवंबर और 21 दिसंबर को भी पेश होने के लिए कहा गया था।
 
तीसरे समन के जवाब में जांच एजेंसी को चिट्ठी लिखकर सीएम केजरीवाल ने पेश न होने का कारण बताया और लिखा कि वह अभी राज्यसभा चुनाव में व्यस्त हैं। साथ ही कहा कि वह किसी भी सवाल का जवाब देने के लिए तैयार हैं। 
 
कहा जा रहा है कि अगर केजरीवाल इस मामले में ईडी के समझ पेश नहीं होते हैं तो उन्हें गिरफ्तार भी किया जा सकता है। दिल्ली के मुख्यमंत्री आरोप लगाते रहे हैं कि उन्हें भेजे गए ईडी के समन ‘राजनीति से प्रेरित’ हैं और ये भाजपा के इशारे पर उन्हें अनावश्यक कारणों से भेजे गए थे।
 
हाल ही पार्टी ने दावा किया था 'मैं भी केजरीवाल' हस्ताक्षर अभियान के तहत राजधानी के 23 लाख से अधिक घरों से संपर्क किया गया और अधिकतर लोगों की राय है कि अगर अरविंद केजरीवाल को भाजपा की साजिश के तहत गिरफ्तार किया जाता है तो उन्हें दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा नहीं देना चाहिए।
Edited by : Nrapendra Gupta