शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court to hear plea of Sajjan Kumar
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (08:05 IST)

सज्जन कुमार की अपील पर 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

सज्जन कुमार की अपील पर 14 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई - Supreme court to hear plea of Sajjan Kumar
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में दोषी ठहराए गए पूर्व कांग्रेस नेता सज्जन कुमार की अपील पर 14 जनवरी को सुनवाई करेगा।
 
दिल्ली उच्च न्यायालय ने 1984 के सिख विरोधी दंगों से जुड़े एक मामले में सज्जन कुमार को दोषी ठहराते हुए उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई है। सज्जन कुमार ने उच्च न्यायालय के इस फैसले को उच्चतम न्यायालय में चुनौती दी है।
 
उच्च न्यायालय के फैसले के आलोक में 73 वर्षीय कुमार ने 31 दिसंबर को सुनवाई अदालत के समक्ष आत्मसमर्पण किया था। मामले में अपनी दोषसिद्धि के बाद कुमार ने कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था।
 
उल्लेखनीय है कि कुमार को दिल्ली कैंटोनमेंट के राज नगर इलाके में एक-दो नवंबर 1984 को पांच सिखों की हत्या और एक गुरुद्वारा में आग लगाए जाने के मामले में दोषी करार दिया गया है। 31 अक्टूबर, 1984 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिख विरोधी दंगे हुए थे।
 
ये भी पढ़ें
मोदी सरकार फिर लाएगी अध्यादेश, इन कंपनियों पर कसेगा शिकंजा