• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme Court refused to accept the suggestion of the petitioner
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 फ़रवरी 2023 (17:08 IST)

Adani case: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का सुझाव मानने से इंकार, रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से किया इंकार

Adani case: सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता का सुझाव मानने से इंकार, रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से किया इंकार - Supreme Court refused to accept the suggestion of the petitioner
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने सोमवार को अडानी मामले में याचिकाकर्ताओं में से एक के सुझाव और हिंडनबर्ग रिसर्च समूह द्वारा धोखाधड़ी के आरोप लगाए जाने के बाद अडानी समूह के शेयरों में गिरावट पर फोर्ब्स द्वारा प्रकाशित एक रिपोर्ट को रिकॉर्ड में लेने से इंकार कर दिया।
 
प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति डीवाई चंद्रचूड़, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला की पीठ ने एक याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील के अनुरोध को खारिज कर दिया। पीठ ने कहा कि नहीं, हम इसे रिकॉर्ड में नहीं लेंगे।
 
शीर्ष अदालत ने 17 फरवरी को शेयर बाजार के लिए नियामक उपायों को मजबूत करने के वास्ते विशेषज्ञों की एक प्रस्तावित समिति पर सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार करने से इंकार कर दिया था। यह उल्लेख करते हुए कि वह निवेशकों के हितों में पूरी पारदर्शिता बनाए रखना चाहता है, न्यायालय ने कहा कि वह सीलबंद लिफाफे में केंद्र के सुझाव को स्वीकार नहीं करेगा।
 
शीर्ष अदालत ने 10 फरवरी को कहा था कि अडानी समूह के 'स्टॉक रूट' की पृष्ठभूमि में भारतीय निवेशकों के हितों को बाजार की अस्थिरता के खिलाफ संरक्षित करने की आवश्यकता है। इसने नियामक तंत्र को मजबूत करने संबंधी निगरानी के लिए केंद्र से किसी पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में विशेषज्ञों की एक समिति की स्थापना पर विचार करने के लिए कहा था। इस मुद्दे पर वकील एमएल शर्मा और विशाल तिवारी, कांग्रेस नेता जया ठाकुर और कार्यकर्ता मुकेश कुमार ने अब तक शीर्ष अदालत में 4 जनहित याचिकाएं दायर की हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Chardham Yatra: चारधाम यात्रा की तैयारियों के बीच जोशीमठ-बद्रीनाथ हाईवे पर धंसाव से बढ़ रही चिंता