सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Supreme court refers pleas against Jallikattu to Constitution bench
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (13:50 IST)

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ तय करेगी जल्लीकट्टू का भविष्य

सुप्रीम कोर्ट की संवैधानिक पीठ तय करेगी जल्लीकट्टू का भविष्य - Supreme court refers pleas against Jallikattu to Constitution bench
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने जल्लीकट्टू को अनुमति देने से संबंधित कानून में संशोधन की वैधता को चुनौती देने वाली याचिका को शुक्रवार को संविधान पीठ के सुपुर्द कर दिया।
 
मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आर एफ नरीमन की पीठ ने संबंधित मामले को पांच सदस्यीय संविधान पीठ को सौंपने का फैसला किया तथा उसके निर्धारण के लिए पांच बिंदु तय किए।
 
न्यायमूर्ति नरीमन ने आदेश सुनाते हुए कहा कि हमने संविधान पीठ के निर्धारण के लिए पांच बिंदु तय किए हैं। तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकारों ने प्रीवेंशन ऑफ क्रूएल्टी टू एनिमल्स एक्ट, 1960 में संशोधन किया है और क्रमश: जल्लीकट्टू तथा बैलगाड़ी प्रतियोगिता को मंजूरी दी है। दोनों राज्यों में हुए संशोधन की वैधता को न्यायालय में चुनौती दी गई थी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
कांग्रेस का बड़ा हमला, ई-वे बिल अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाला कदम