कांग्रेस का बड़ा हमला, ई-वे बिल अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाला कदम
नई दिल्ली। कांग्रेस ने जीएसटी के ई-वे बिल को देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाला मोदी सरकार का एक और कदम करार दिया है।
पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शुक्रवार को ट्वीट किया कि देश की अर्थव्यवस्था को तबाह करने वाले नोटबंदी और जीएसटी की नाकामी से भी भाजपा सरकार ने कोई सबक नहीं सीखा। अब 'ई-वे बिल' ने भी विफलता की ओर कदम बढ़ाया।
पार्टी ने ई-वे बिल को लेकर आ रही दिक्कतों संबंधी एक खबर की खबर को भी पोस्ट किया है। उसने किसानों की समस्या को लेकर भी सरकार पर हमला किया और कहा कि सरकार किसानों की समस्या के समाधान के लिए अब भी कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है।
गौरतलब है कि ई-वे बिल एक फरवरी से लागू किया जाने का सरकार ने एलान किया था लेकिन इसका पोर्टल ठीक तरह से काम नहीं कर रहा है जिससे कारोबारियों को भारी दिक्कत हो रही है। सरकार का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों को 50 हजार रुपए से ज्यादा का सामान एक राज्य से दूसरे राज्य में ले जाने के लिए ई-वे बिल अनिवार्य है। इससे पारदर्शिता आएगी और कर चोरी रोकी जा सकेगी।
ई-वे बिल को सरकार ने 31 जनवरी तक 15 दिन के लिए ट्रायल के आधार पर शुरू किया था और एक फरवरी से इसे लागू किया जाना था लेकिन इसमें तकनीकी खामियां आ रही है जिससे इसे लागू करना कठिन हो रहा है। (वार्ता)