शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Women
Written By
Last Modified: जौनपुर (उप्र) , शुक्रवार, 2 फ़रवरी 2018 (14:15 IST)

महिला 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, 2 की मौत

महिला 3 बच्चों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, 2 की मौत - Women
जौनपुर (उप्र)। जिले के बदलापुर क्षेत्र में एक महिला अपने 3 बच्चों के साथ ट्रेन के सामने कूद गई। घटना में महिला और उसकी बेटी की मौके पर ही मौत हो गई।
 
राजकीय रेलवे पुलिस (आरपीएफ) के सूत्रों के अनुसार बदलापुर थाना क्षेत्र में शाहपुर गांव निवासी प्रभुशंकर शर्मा की पत्नी गीतादेवी (38) गुरुवार रात अपनी बेटियों खुशी (14), खुशबू (5) और कुसुम (3) के साथ श्री कृष्णा नगर रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वहां तीनों बच्चों के साथ वह चलती ट्रेन के सामने कूद गई।
 
उन्होंने बताया कि इस हादसे में गीतादेवी और खुशी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि खुशबू और कुसुम गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों अस्पताल में हैं। इस वारदात के पीछे परिवारिक कलह बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटी के शव को कब्जे में ले लिया है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
फसलों का एमएसपी और वित्त मंत्री का दावा