शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. सुप्रीम कोर्ट ने 4 बजे ही पूरी कर ली Ayodhya मामले की सुनवाई, फैसला सुरक्षित
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 अक्टूबर 2019 (18:41 IST)

सुप्रीम कोर्ट ने 4 बजे ही पूरी कर ली Ayodhya मामले की सुनवाई, फैसला सुरक्षित

Ayodhya | सुप्रीम कोर्ट ने 4 बजे ही पूरी कर ली Ayodhya मामले की सुनवाई, फैसला सुरक्षित
नई दिल्ली। अयोध्या मामले में सुप्रीम कोर्ट ने 4 बजे ही सुनवाई पूरी कर ली। इससे पहले मुख्‍य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने कहा था कि वे 5 बजे के बाद इस मामले में कोई सुनवाई नहीं करेंगे।

सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया। माना जा रहा है कि 17 नवंबर से पहले कोर्ट अपना फैसला सुना सकता है।
 
सुप्रीम कोर्ट में बुधवार को राम जन्मभूमि और बाबरी मस्जिद मामले की लगतार 40वें दिन सुनवाई हुई। मुस्लिम और हिन्दू पक्ष ने अपनी-अपनी दलीलें 5 सदस्यीय पीठ के सामने रखी।
 
सुनवाई के बीच कोर्ट रूम में ड्रामा देखने को मिला। मुस्लिम पक्ष के वकील राजीव धवन ने हिंदू महासभा के वकील द्वारा पेश किए गए नक्शे को फाड़ दिया। इससे मुख्य न्यायाधीश और पीठ के अध्यक्ष रंजन गोगोई नाराज भी हो गए।