शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. 'चौकीदार चोर है' पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की राहुल गांधी की माफी
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2019 (11:08 IST)

'चौकीदार चोर है' पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की राहुल गांधी की माफी

Rahul Gandhi | 'चौकीदार चोर है' पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकार की राहुल गांधी की माफी
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की माफी स्वीकार कर ली है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि मोदी पर बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है। राहुल गांधी ने इस मामले पर बिना शर्त माफी मांगी थी।

भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी ने राहुल गांधी द्वारा दिए गए इस विवादित बयान के बाद सुप्रीम कोर्ट में अवमानना याचिका लगाई थी। मामले में दाखिल मानहानि की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के बाद 10 मई को फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुनवाई के दौरान राहुल गांधी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के हवाले से 'चौकीदार चोर है' के बयान के लिए बिना शर्त माफी मांगे जाने के बाद याचिकाकर्ता ने कहा था कि राहुल गांधी ने जनता के सामने यह बात कही है, ऐसे में उन्हें लोगों से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।

सुप्रीम कोर्ट ने इसके बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। राहुल गांधी ने राफेल से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के आदेश को प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ लगाए गए 'चौकीदार चोर है' के स्लोगन से भी जोड़ा था।
ये भी पढ़ें
राफेल विमान सौदे की नहीं होगी जांच, Supreme Court ने खारिज की पुनर्विचार याचिका