सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने के मुद्दे पर भाजपा-केजरीवाल आमने-सामने
नई दिल्ली, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर प्रख्यात पर्यावरणविद सुंदरलाल बहुगुणा को भारत रत्न देने का अनुरोध करने के बाद उनके और कुछ भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई।
भाजपा के एक प्रवक्ता ने चिपको आंदोलन के प्रणेता बहुगुणा के लिए भारत रत्न की मांग करने को लेकर केजरीवाल पर निशाना साधा, जिसके बाद आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक ने पलटवार करते हुए भाजपा पर बहुगुणा को लेकर 'अपमानजनक भाषा' का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया।
इससे पहले दिन में केजरीवाल ने कहा कि देश आजादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा है, ऐसे में उन्होंने प्रधानमंत्री से बहुगुणा को 'भारत रत्न' देने की मांग की है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल ने कहा, ' दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गलती से 'भारत रत्न' को रेवड़ी का पैकेट समझ लिया है और जहां भी वह जाते हैं इसे वितरित करते हैं।'
पलटवार करते हुए अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ' भाजपा मुझे जो गाली देनी है दे सकती है, लेकिन सुंदरलाल बहुगुणा जी के संदर्भ में ऐसी ओछी बात करना सही नहीं है।'
इस बीच, भाजपा नेता प्रवेश सिंह ने केजरीवाल पर निशाना साधा और कहा कि वह 'भारत रत्न' को लेकर राजनीति नहीं करें।(भाषा)