स्वामी ने कहा, पेट्रोल 40 रुपए प्रति लीटर से ज्यादा नहीं होना चाहिए, बताया कीमत का गणित...
नई दिल्ली। एक तरफ पेट्रोल और डीजल की कीमतों को लेकर विपक्ष मोदी सरकार को घेरने में लगा है, वहीं दूसरी ओर भाजपा के ही सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि पेट्रोल के दाम 40 रुपए से ज्यादा नहीं होने चाहिए।
स्वामी ने एएनआई से बातचीत में कहा कि पेट्रोल की कीमत 40 रुपए प्रति लीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि इसका ट्रांसपोर्टेशन पर असर होता है, जिससे समाज के सभी वर्ग प्रभावित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस 40 रुपए में मुनाफा भी शामिल है।
भाजपा सांसद ने कहा कि पेट्रोल पंप तक पहुंचने का किराया जोड़ने के बाद भी पेट्रोल 32 रुपए के आसपास पहुंचता है। इस मान से यदि 40 रुपए भाव होगा तो 8 रुपए फिर भी बचेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को चाहिए कि वे वित्त मंत्री और पेट्रोलियम मंत्री को दामों में कमी करने निर्देश देने चाहिए। इसे व्यापक रूप से देखा चाहिए। यदि दाम कम नहीं होंगे इकोनॉमी ठप होगी।