अनुपम खेर ने ट्वीट किया--
नेता जी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जन्म वर्षगांठ पर उन्हें शत् शत् नमन। जय हिंद!
अनुपम खेर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस द्वारा दिए गए नारे को ही अपनी ट्वीट में लिखा है। उनके इस ट्वीट पर यूजर्स भी खूब रिएक्शन दे रहे हैं। अनुपम खेर के अलावा पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है।
खून के बदले आजादी देने का वादा करने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस का नाम भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा है।
23 जनवरी 1897 को उड़ीसा के कटक में एक संपन्न बांग्ला परिवार में जन्मे सुभाष अपने देश के लिए हर हाल में आजादी चाहते थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन देश के नाम कर दिया और अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए संघर्ष करते रहे।