1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Priyanka Gandhi said - Arnab Goswami case should be impartial investigation
Written By
पुनः संशोधित बुधवार, 20 जनवरी 2021 (19:12 IST)

अर्नब गोस्वामी मामले में प्रियंका गांधी ने की निष्पक्ष जांच की मांग

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने 'रिपब्लिक टीवी' के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सएप बातचीत को लेकर बुधवार को कहा कि राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए हैं और ऐसे में इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।

उन्होंने ट्वीट किया, देश की सुरक्षा से जुड़ी अति गोपनीय बातें एक पत्रकार को बताई गईं। हमारे देश के वीर जवान शहीद हुए। पत्रकार कहता है, हमें फायदा होगा। राष्ट्रवाद का दावा करने वाले राष्ट्रद्रोही कारनामे करते हुए पकड़े गए।

कांग्रेस की उत्तर प्रदेश प्रभारी ने कहा, यह बहुत गंभीर मामला है। इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रियंका ने यह भी कहा, एक तरफ ये सरकार किसानों की सुन नहीं रही, दूसरी तरफ जवानों की जिंदगी से खेल रही है। जय जवान जय किसान हमारे देश का नारा है। सिर्फ इसे बार-बार दोहराने से काम नहीं चलेगा, इस पर कायम रहना देश के शहीदों के प्रति हर नेता का नैतिक फर्ज है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Kisan Andolan : टीकरी बॉर्डर पर जहरीला पदार्थ खाने वाले किसान की मौत