• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Stunts, film shooting, shooting stunts
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 नवंबर 2016 (20:08 IST)

स्टंट की शूटिंग के दौरान गई दो लोगों की जान! (वीडियो)

Stunts
बेंगलूरू। पास के रामनगरा जिले में तिप्पगोंडनहल्ली जलाशय में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हेलीकाप्टर से आज कूदने के बाद दो स्टंट कलाकारों के डूब जाने की आशंका है। हैरान कर देने वाला यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ जिसमें अनिल और उदय ने हेलीकाप्टर से छलांग लगाई। इस दृश्य में लोकप्रिय कन्नड़ अभिनेता विजय भी शामिल थे, लेकिन वे तैरकर सुरक्षित निकल आए, वहीं अनिल और उदय को खुद को डूबने से बचने के लिए संघर्ष करते देखा गया जिसके बाद वे लापता हो गए। पुलिस ने कहा कि इन दो कलाकारों का पता लगाने के लिए बचाव अभियान जारी है। हालांकि दोनों के जीवित होने पर अंदेशा है। 



 
 
 बताया जाता है कि हेलीकॉप्टर से समुद्र पर यह स्टंट किया जा रहा था तभी यह हादसा हो गया। देखें वीडियो-