मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Squadron Leader Mohana Singh became the first woman pilot of Tejas fighter aircraft
Last Updated : बुधवार, 18 सितम्बर 2024 (23:31 IST)

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं

LCA Tejas Fighter Jet: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह तेजस लड़ाकू विमान की पहली महिला पायलट बनीं - Squadron Leader Mohana Singh became the first woman pilot of Tejas fighter aircraft
Squadron Leader Mohana Singh: स्क्वॉड्रन लीडर मोहना सिंह भारतीय वायु सेना (IAF) के तेजस लड़ाकू स्क्वॉड्रन का हिस्सा बनने वाली भारत की पहली महिला पायलट बन गई हैं। सिंह जून 2016 में वायुसेना में शामिल होने वाली पहली तीन महिला लड़ाकू पायलट में से एक थीं।  मोहना को 2020 में नारी शक्ति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था। 
 
युद्ध अभ्यास में भाग लिया : अधिकारियों ने कहा कि उन्हें नंबर 18 ‘फ्लाइंग बुलेट्स’ स्क्वाड्रन आवंटित किया गया है। यह स्क्वॉड्रन गुजरात के नलिया में तैनात है। मोहना सिंह ने हाल ही में संपन्न तरंग शक्ति बहुपक्षीय हवाई युद्ध अभ्यास में भाग लिया था। वह पहले लड़ाकू स्क्वॉड्रन नंबर-3 का हिस्सा थीं, जो राजस्थान के नल में तैनात है।
 
सिंह स्क्वॉड्रन संख्या-3 के हिस्से के रूप में मिग-21 बाइसन विमान उड़ा रही थीं। वायुसेना के महिला लड़ाकू पायलट के पहले बैच के लिए अवनि चतुर्वेदी, भावना कंठ और सिंह चुनी गई थीं।
 
एयर फोर्स स्कूल में शिक्षा : मोहना ने अपनी स्कूली शिक्षा एयर फोर्स स्कूल नई दिल्ली में पूरी की। बाद में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इमर्जिंग टेक्नोलॉजीज, अमृतसर से इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार में बीटेक किया। उनके पिता प्रताप सिंह भी वायुसेना में मास्टर वारंट ऑफिसर रह चुके हैं। मोहना की मां मंजू सिंह शिक्षिका हैं। (एजेंसी/वेबदुनिया)
Edited by: Vrijendra Singh Jhala