• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. special session of parliament to shift to new sansad building from ganesh chaturthi
Written By
Last Updated : बुधवार, 6 सितम्बर 2023 (15:06 IST)

गणेश चतुर्थी पर भारत में नए संसद भवन का 'श्रीगणेश'

गणेश चतुर्थी पर भारत में नए संसद भवन का 'श्रीगणेश' - special session of parliament to shift to new sansad building from ganesh chaturthi
New Parliament house : भारत और इंडिया पर बहस के बीच 19 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के मौके पर नई संसद का श्रीगणेश होने जा रहा है। दरअसल, 18 से 22 सितंबर तक संसद के विशेष सत्र का आयोजन किया जा रहा है। सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन से होगी, जबकि उसका समापन नए संसद भवन में होगा। 
 
संसद के 5 दिन चलने वाले इस सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पुराने संसद भवन में होगी। इसके बाद दूसरे दिन से सत्र की कार्यवाही नए संसद भवन में होगी।
 
संसद के विशेष सत्र को लेकर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर 9 मुद्दों पर चर्चा का आग्रह किया है। पत्र में कहा गया है कि संसद के विशेष सत्र के लिए अब तक कोई एजेंडा सूचीबद्ध नहीं किया गया है।
 
पत्र में कांग्रेस नेता ने उम्मीद जताई कि संसद के विशेष सत्र के दौरान विपक्ष द्वारा उठाए जाने वाले मुद्दों को रचनात्मक सहयोग की भावना के साथ लिया जाएगा।

सरकार ने हालांकि संसद के विशेष सत्र का एजेंडा घोषित नहीं किया। हालांकि माना जा रहा है कि सरकार इस दौरान एक देश, एक चुनाव, यूनिफॉर्म सिविल कोड और महिला आरक्षण से जुड़े बिल पेश कर सकती है।
 
इससे पहले संसद का विशेष सत्र 30 जून 2017 की मध्यरात्रि को आयोजित किया गया था जो जीएसटी के लागू होने के अवसर पर था। हालांकि यह लोकसभा और राज्यसभा का संयुक्त सत्र था।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
मणिपुर में प्रदर्शनकारियों का सेना के बैरिकेड पर हमला, सुरक्षाबलों ने छोड़ी टियर गैस