वाराणसी रोड शो में बीमार हुईं सोनिया गांधी को दिल्ली लाया गया
वाराणसी-दिल्ली। साल 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के चुनाव प्रचार की शुरुआत करते हुए पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक जोरदार रोड शो की अगुवाई की लेकिन रोड शो खत्म होने से कुछ देर पहले 69 साल की सोनिया बीमार पड़ गईं और उन्हें कार्यक्रम अधूरा छोड़कर वाराणसी से दिल्ली रवाना होना पड़ा। देर रात वे दिल्ली पहुंची, जहां से उन्हें गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक नहीं है। कांग्रेस नेता गुलामनबी आजाद ने बताया कि डिहाइड्रेशन के कारण उनकी तबीयत खराब हुई थी।
वाराणसी में रोड शो के समापन स्थल इंग्लिशियालाइन से लगभग डेढ़ किलोमीटर पहले लहुराबीर चौराहे के निकट सोनिया गांधी की तबीयत अचानक खराब हो गई। उन्हें तुरंत समीप के एक होटल में उन्हें विश्राम के लिए ले जाया गया। जहां डाक्टरों की टीम ने उनका परीक्षण किया।
रोड शो में मौजूद लोगों का कहना था कि सोनिया गांधी को सांस लेने में दिक्कत के कारण सोनिया बार-बार गाड़ी के अंदर जा रही थीं और गाड़ी बदल रही थी। दोषीपुरा से आगे बढ़ने पर उन्होंने गाड़ी बदली और अनु टंडन, शीला दीक्षित वाली गाड़ी में गई। अनु टंडन ने उन्हें कुछ दवा और ग्लूकोज दिया।
इसके लगभग सवा घंटे बाद सोनिया गांधी सीधे बाबतपुर एयरपोर्ट चली गई लेकिन वहां पहुंचते ही उन्हें तेज ठंड और बुखार की शिकायत हुई। आनन-फानन में उन्हें विशिष्ट कक्ष में विश्राम के लिए ले जाया गया। चिकित्सकों की सलाह और दिल्ली से विशेषज्ञों की क्लियरेंस मिलने के बाद सोनिया गांधी को उनके विशेष एयरक्राफ्ट से ही दिल्ली रवाना कर दिया गया। उनके साथ सीएमओ वीबी सिंह और कार्डियोलोजिस्ट ओपी तिवारी के साथ डॉक्टरों की टीम भी गई।
सूत्रों के मुताबिक, तबीयत खराब होने की वजह से काशी विश्वनाथ मंदिर जाकर पूजा-अर्चना करने का सोनिया का पहले से तय कार्यक्रम रद्द कर दिया गया। सूत्रों ने बताया कि सोनिया वायरल बुखार से जूझ रही थीं, लेकिन फिर उन्होंने रोड शो करने का फैसला किया क्योंकि वह आखिरी वक्त में इसे रद्द नहीं करना चाहती थीं ।
सोनिया के बीमार पड़ने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की। मोदी ने ट्वीट किया, ‘आज सोनिया जी के वाराणसी दौरे के दौरान उनकी खराब सेहत के बारे में सुना। मैं उनके जल्द स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं।’
सर्किट हाउस से लेकर इंग्लिशिया लाइन तक आठ किलोमीटर लंबा यह रोड शो करीब तीन घंटे तक चला। रोड शो खत्म होने से कुछ देर पहले लहुराबीर चौराहे पर इस कार्यक्रम को कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। बाद में रोड शो सोनिया के बगैर ही आगे बढ़ा।
सूत्रों ने बताया कि सोनिया ने बेचैनी की शिकायत की थी। कुछ देर आराम करने के बाद वह रोड शो छोड़कर चली गईं। इस रोड शो में कांग्रेस के हजारों समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। मई 2014 में मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह सोनिया का पहला वाराणसी दौरा था।
सर्किट हाउस में सोनिया ने बी आर अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मार्च की शुरुआत की और इस पवित्र शहर की गलियों और संकरे मार्गों से सफर तय किया। (एजेंसियां)