सोनिया गांधी पर संसद में हंगामा
नई दिल्ली। अगस्टा वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर घोटाले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का नाम आने पर बुधवार को संसद के दोनों सदनों में जमकर हंगामा हुआ। संसद से जुड़ी हर जानकारी...
* सरकार दो साल से सत्ता में, अब तक जांच क्यों नहीं की : सोनिया
* सोनिया ने कहा कि मेरे पास छुपाने के लिए कुछ नहीं।
* सोनिया ने कहा, मेरा नाम लेने दें, घबराती नहीं।
* राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद ने इस मामले में उल्टा भाजपा पर आरोप लगाए।
* उन्होंने सवाल किया कि क्या दोनों देशों के पीएम के बीच मुलाकात हुई? क्या उनके कारण डील अटकी?
* यूपीए सरकार ने एक्शन लिया। सीबीआई, ईडी को डायरेक्ट किया और डील कैंसल की।
* उस वक्त सरकार कोर्ट में गई और गारंटी मनी वापस लाई। टोटल एडवांस मनी वापस ली। तीन हेलिकॉप्टर जो आ गए थे उन्हें वापस नहीं दिए। और अगस्ता वेस्टलैंड को ब्लैकलिस्ट किया।
* मोदी सरकार ने इस ब्लैक लिस्टेड कंपनी को मेक इन इंडिया का हिस्सा क्यों बनाया?
* दोबारा कार्यवाही शुरू होने पर भी नहीं थमा हंगामा, कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित।
* राज्यसभा 10 मिनट के लिए स्थगित।
* लोकसभा में कांग्रेस के नेता ने कहा, पार्टी मामले पर बहस के लिए तैयार।
* लोकसभा में भी उठा अगस्ता वेस्टलैंड मुद्दा।
* सोनिया गांधी का नाम लेने पर संसद में हंगामा।
* इटली की अदालत ने अगस्टा वेस्टलैंड के प्रमुख गुइसेपे ओरसी को दोषी ठहराया और कहा कि कंपनी ने 3600 करोड़ रुपए का सौदा हासिल करने के लिए कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को रिश्वत दी।
* मीडिया की खबरों के मुताबिक इटली की अदालत ने फैसले में बताया कि किस तरह कंपनी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके निकट सहयोगियों के साथ लॉबिंग की।
* इसके अलावा कंपनी ने तत्कालीन एनएसए एम के नारायण और तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के साथ भी लॉबिंग की। न्यायाधीश ने सौदे के पीछे सोनिया को मुख्य ताकत बताया।
* राज्यसभा में भाजपा के सुब्रमण्यम स्वामी ने उठाया अगस्टा वेस्टलैंड मामला।