• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Some damage to wheat crop due to unseasonal rains
Written By
Last Updated : सोमवार, 20 मार्च 2023 (23:41 IST)

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को कुछ नुकसान, राज्यों से केंद्र को रिपोर्ट मिलना बाकी

बेमौसम बारिश से गेहूं की फसल को कुछ नुकसान, राज्यों से केंद्र को रिपोर्ट मिलना बाकी - Some damage to wheat crop due to unseasonal rains
नई दिल्ली। केंद्र ने सोमवार को कहा कि प्रमुख उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं की खड़ी फसल को कुछ नुकसान हुआ है, लेकिन उसे अभी तक जमीनी हकीकत के बारे में राज्य सरकारों से रिपोर्ट नहीं मिली है। पिछले 2 दिन से देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही हैं।
 
सरसों और चने की फसल की कोई चिंता नहीं है, क्योंकि इसकी ज्यादातर फसल कट चुकी है। बागवानी फसलों के मामले में स्थानीय ओलावृष्टि से केले और आलू जैसी कुछ फसलों पर असर पड़ सकता है। पिछले 2 दिन से देश के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ के कारण बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल रही हैं।
 
गेहूं मुख्य रबी फसल है जिसकी कटाई देश के कुछ हिस्सों में शुरू हो गई है। सरसों और चना अन्य प्रमुख रबी फसलें हैं। सरकार ने फसल वर्ष 2022-23 (जुलाई-जून) के लिए रिकॉर्ड 11.22 करोड़ टन गेहूं उत्पादन का अनुमान लगाया है।
 
कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि कुछ नुकसान हुआ है। हमें राज्य सरकारों से नुकसान की आकलन रिपोर्ट नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकारें राज्य आपदा राहत कोष (एसडीआरएफ) के तहत धन का उपयोग कर रही हैं। यदि राज्य सरकारें क्षति की सीमा का आकलन करने के बाद रिपोर्ट प्रस्तुत करती हैं तो केंद्र सरकार राष्ट्रीय आपदा राहत कोष (एनडीआरएफ) के तहत मुआवजा प्रदान करेगी।
 
कृषि आयुक्त पीके सिंह ने कहा कि पिछले 2 दिन में पंजाब, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश और राजस्थान जैसे गेहूं उत्पादक राज्यों में बेमौसम बारिश देखी गई है। कुछ हिस्सों में कम बारिश हुई है और इससे फसल को फायदा होगा। हालांकि 2 लाख हैक्टेयर क्षेत्र में भारी बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि नुकसान का आकलन राज्य सरकारों द्वारा किया जा रहा है, जो अगले 2-3 दिन में रिपोर्ट पेश करेंगे। सिंह ने कहा कि भले ही 2 लाख हैक्टेयर गेहूं क्षेत्र में कुछ प्रतिशत का नुकसान होता है, लेकिन चालू वर्ष में 343.2 लाख हैक्टेयर के कुल गेहूं रकबे को देखते हुए इसका शायद ही कोई प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा।
 
सरसों और चने की फसल के मामले में इनमें से अधिकांश की कटाई हो चुकी है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में सरसों की कटाई अभी बाकी है। सिंह ने कहा कि स्थानीय ओलावृष्टि वाले क्षेत्रों में कुछ बागवानी फसलों के प्रभावित होने की संभावना है। उदाहरण के लिए केला और आलू जैसी फसलें।
 
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने दैनिक पूर्वानुमान में कहा कि 20 मार्च को पश्चिमी उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर आंधी, बिजली, तेज हवा और ओलावृष्टि की संभावना है और उत्तराखंड में 21 मार्च को ऐसा होने की संभावना है।
 
इस बीच आईएमडी ने झारखंड, बिहार, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, आंध्रप्रदेश, पंजाब और हरियाणा के किसानों को कटाई स्थगित करने की सलाह दी है। असम के किसानों को फलों और सब्जियों की कटाई स्थगित करने और पहले से ही काटी गई उपज को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए कहा गया है। किसानों से कहा गया है कि वे सिक्किम में मक्का की बुवाई और उपहिमालयी पश्चिम बंगाल में जूट की बुवाई स्थगित करें।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
सुप्रीम कोर्ट पर्सनल लॉ मामले पर करेगा विचार, मामले की होगी पड़ताल