गुरुवार, 24 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Socialist executive, Amar Singh, Beni Prasad Verma,
Written By
Last Modified: लखनऊ , शनिवार, 16 जुलाई 2016 (21:54 IST)

सपा कार्यकारिणी में अमर सिंह और बेनी प्रसाद वर्मा शामिल

Socialist executive
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी ने शनिवार को अपनी कार्यकारिणी का गठन करते हुए हाल ही में पार्टी में वापस आए राज्यसभा सांसद अमर सिंह को शामिल कर लिया।
पार्टी की तरफ से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मुलायम सिंह यादव पूर्व की भांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने रहेंगे, जबकि रामगोपाल यादव पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव के साथ मुख्य प्रवक्ता की भूमिका में रहेंगे। पश्चिम बंगाल के किरण मय नंदा को पार्टी का एकमात्र उपाध्यक्ष बनाया गया है।
 
महासचिवों में रामगोपाल यादव के अलावा मोहम्मद आजम खां, रवि प्रकाश वर्मा, नरेश अग्रवाल, विश्वंभर प्रसाद निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल हैं जबकि कोषाध्यक्ष का दायित्च राज्यसभा सांसद संजय सेठ को दिया गया है।
 
कार्यकारिणी में एक अध्यक्ष, एक उपाध्यक्ष, छह महासचिव के अलावा पांच सचिव शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी में हाल ही में वापस आए बेनी प्रसाद वर्मा और अमर सिंह सहित 31 नेताओं को सदस्य बनाया गया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्वामी बोले, हेराल्ड मामले में दाखिल करेंगे नई अर्जी