• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Social Media, Suresh Prabhu
Written By
Last Modified: रविवार, 26 मार्च 2017 (18:48 IST)

सोशल मीडिया से भारत में लोकतंत्र मजबूत हुआ : सुरेश प्रभु

सोशल मीडिया से भारत में लोकतंत्र मजबूत हुआ : सुरेश प्रभु - Social Media, Suresh Prabhu
बेंगलुरु। रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने रविवार को कहा कि सोशल मीडिया से देश में सार्वजनिक नीति और शासन प्रणाली में आमूलचूल बदलाव आया है, क्योंकि भारतीयों ने इसे अपने फायदे के लिए तेजी से अपनाया है।
 
प्रभु ने लोकतंत्र, सुशासन और सोशल मीडिया पर एफकेसीसीआई के कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए कहा कि रेलवे विभाग में सोशल मीडिया की ताकत सपष्ट दिखती है, क्योंकि इसके कारण ही वास्तविक समय में आवश्यकता के आधार पर शिकायतों का निपटारा किया जा रहा है। सबसे महत्वपूर्ण है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के कार्यकाल में सोशल मीडिया को बढ़ावा दिए जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद दिया जाना चाहिए जिन्होंने पूरी तरह 'जीवन के नए रास्ते' पर अपना ध्यान केंद्रित कर रखा है। 
 
उन्होंने कहा कि भारत को अच्छे प्रशासन के लिए इस नई लहर के साथ चलने और लोकतंत्र को और बढ़ावा देने का अवसर देना चाहिए। प्रभु ने कहा कि सोशल मीडिया ने राजनेताओं को यह जानने के अवसर पैदा किए हैं कि लोग क्या चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मुझे कहना चाहिए कि सोशल मीडिया ने मोदी को हाल के दिनों में भाजपा के लिए और अधिक चुनाव जिताने में योगदान दिया है। इसके अलावा, इसकी सबसे बड़ी बात यह है कि वे लोगों के साथ सीधे जुड़े हुए हैं। हाल की भाजपा की जीत अपेक्षाओं से परे थीं और मोदी आगे लोगों के साथ-साथ चलेंगे और आने वाले वर्षों में भी चुनाव जीतेंगे।
 
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने नौकरशाही को भी अधिक जवाबदेह बनाया है, क्योंकि इससे पहले उन्हें लोगों की चिंताओं के बारे में ज्यादा चिंता नहीं थी। यहां पर सोशल मीडिया एक बीमा बन गया है, यह एक बेहतर अवसर है जब भारतीयों ने इसे रचनात्मक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किया है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
55 शहरों को मिली निवेश अनुकूल रेटिंग, जारी कर सकेंगे नगरीय बांड