• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Social Media BoycottAmazon Trend
Written By
Last Modified: हैदराबाद , सोमवार, 6 जून 2016 (14:42 IST)

सोशल मीडिया पर बॉयकॉटअमेजन का जोर

सोशल मीडिया पर बॉयकॉटअमेजन का जोर - Social Media BoycottAmazon Trend
यहां से प्रकाशित होने वाले अंग्रेजी दैनिक 'डेक्कन क्रॉनिकल' में इस आशय की खबर छपी है कि सोशल मीडिया पर बॉयकॉट अमेजन ट्रेंड कर रहा है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले शनिवार को समाचार प्रकाशित हुआ था कि ई कॉमर्स साइट अमेजन ऐसे डोरमैट्‍स की ऑनलाइन बिक्री कर रही है जिनमें हिंदू देवी, देवताओं और इस्लामिक प्रतीकों का इस्तेमाल किया गया है।
 
इसके बाद हिंदू देवी, देवताओं के चित्रों और इस्लामिक थीम वाले डोरमैट्स की बिक्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर ट्वीट्‍स और फेसबुक पोस्ट किए गए जिनमें नाराज भारतीयों ने अमेजन से इन उत्पादों की बिक्री तुरंत बंद करने को कहा। हिंदू देवी, देवताओं के चित्रों वाले डॉरमैट्‍स के बाद इस्लामिक थीम पर आधारित डोरमैट्‍स ऑनलाइन बिक्री के लिए रखे गए। नाराज लोगों ने सोशल मीडिया पर हैगटैग बॉयकॉट अमेजन का अभियान चलाया। 
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले वर्ष 2014 में भी अमेजन को मुश्किलों का सामना करना पड़ा था जबकि कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर महिलाओं के लिए ऐसी लेगिंग्स की बिक्री शुरू की थी जिनपर हिंदू देवताओं के चित्र बने हुए थे। अमेजन ने इस मामले पर सार्वजनिक तौर पर कोई प्रतिक्रिया जाहिर नहीं की है लेकिन इसने बिक्री के लिए रखे गए उत्पादों की सूची से इन्हें हटा दिया है। हालांकि अमेजन की ओर से सोशल बेबसाइट्‍स पर आलोचनात्मक टिप्पणियों के बाद धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के माफी मांगी है।   
ये भी पढ़ें
पत्नी की हत्या कर रातभर शव के साथ करता रहा सेक्स...