शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Snowfall in Kashmir, Kashmir valley, snowfall
Written By
Last Modified: बुधवार, 8 मार्च 2017 (20:15 IST)

कश्मीर में बर्फबारी, बारिश जारी, राष्ट्रीय राजमार्ग बंद

Snowfall in Kashmir
श्रीनगर। कश्मीर घाटी के कुछ हिस्सों में दूसरे दिन भी रूक-रूक कर बर्फबारी और बारिश होने के कारण बुधवार को फिर से ठंड का असर महसूस किया किया गया। इसके चलते अधिकारियों ने श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात बंद कर दिया।
यातायात विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया, ‘काजीकुंड और रामबन के बीच बर्फबारी और बारिश जारी रहने के कारण और कई जगहों पर पत्थर गिरने के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग पर जम्मू या श्रीनगर से यातायात को जाने की अनुमति नहीं दी गई है। बैटरी चश्मा, पांथयाल, अनोखीफॉल और डिगडोल में पहाड़ियों से पत्थरों के गिरने के कारण कश्मीर को देश के शेष हिस्सों से जोड़ने वाली करीब 300 किलोमीटर लंबा राजमार्ग बंद हो गया है।
 
उन्होंने बताया कि यहां से 80 किलोमीटर दूर काजीकुंड सेक्टर में जवाहर सुरंग के नजदीक एक से डेढ़ इंच तक बर्फ गिरी है। प्रवक्ता ने बताया कि यात्रियों और चालकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एहतियाती उपाय के तहत राजमार्ग पर यातायात बंद करने का निर्णय लिया गया।
 
सड़क का प्रबंधन देखने वाले सीमा सुरक्षा संगठन (बीआरओ) ने राजमार्ग खाली करने के लिए लोगों और मशीनों को काम पर लगाया है लेकिन खराब मौसम के कारण इनके प्रयासों में बाधा आ रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गूगल इंडिया शुरू करेगी एसएमबी हीरोज कार्यक्रम