मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Smriti Irani Sridevi actress
Written By
Last Modified: मुंबई , रविवार, 25 फ़रवरी 2018 (20:28 IST)

स्मृति ईरानी ने अपनी पसंदीदा अदाकारा श्रीदेवी को किया याद

Smriti Irani
मुंबई। ‘सदमा’, ‘लम्हे’, ‘चांदनी’ और ‘मिस्टर इंडिया’ जैसी फिल्मों में अपने जानदार अभिनय से सदाबहार  अदाकारा श्रीदेवी ने ना सिर्फ आम दर्शकों बल्कि कलाकारों को भी खासा प्रभावित किया और सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति  ईरानी भी इससे अछूती नहीं रही थीं।

श्रीदेवी के दुबई में दिल का दौरा पड़ने से हुए निधन के बाद ईरानी ने अपनी पसंदीदा अभिनेत्री को याद करते हुए एक भावुक पत्र लिखा है। ‘न्यूज 18’ ने ईरानी के पत्र को प्रकाशित किया है। इसमें उन्होंने कहा है, ‘‘मैं उस अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूं, जिसने अपने कार्यों से यह साबित किया कि व्यावसायिक हिन्दी फिल्मों में अभिनेत्रियों का स्थान केवल अभिनेताओं का साथ देना भर नहीं है।

उन्होंने कहा है कि वह बचपन से ही श्रीदेवी की प्रशंसक थी। ईरानी ने कहा कि उन्हें कई सार्वजनिक एवं फिल्म उद्योग से जुड़े कार्यक्रमों में श्रीदेवी से मुलाकात का मौका मिला और हर बार उनके बारे में कुछ जानकारी मिली। मंत्री ने कहा, ‘चालबाज, चांदनी, सदमा' जैसी फिल्मों में उनके कार्य और ‘लम्हे’ में उनके शानदार अभिनय ने मेरे अंदर की अभिनेत्री को प्रभावित किया। मंत्री ने श्रीदेवी को हिन्दी फिल्म जगत की पहली महिला सुपरस्टार करार दिया, जिन्होंने 90 के दशक में कई फिल्मों को अपने दम सुपरहिट कराया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने श्रीदेवी के निधन पर शोक जताया