• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shushma demands details
Written By
Last Updated : सोमवार, 13 फ़रवरी 2017 (12:08 IST)

सुषमा ने भारतीयों की मौत पर मांगी रिपोर्ट

Shushma demands details  विदेश मंत्री सुषमा स्वराज
नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में स्थित भारतीय दूतावास से तीन भारतीय नागरिकों की मौत के संबंध में रविवार की रात रिपोर्ट मांगी है। 
           
दुबई के अल-आमीर यूज्ड ऑयल ट्रेडिंग के लिए काम करने वाले तीन भारतीय नागरिक किशन सिंह, मोहन सिंह और उजेन्द्र सिंह की कथित रूप से डीजल टैंक में दम घुटने से मौत हो गई थी। 
          
श्रीमती स्वराज ने भारतीय दूतावास से इस मामले में स्थानीय पुलिस की जांच रिपोर्ट को साझा करने को कहा है। स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक टैंक से तीनों शवों को निकालकर फोरेंसिक प्रयोगशाला भेजा जा रहा ताकि मौत के कारणों का पता लगा सके। शारजाह पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। (वार्ता)  
ये भी पढ़ें
रातभर भाजपा कार्यालय में डटे रहे अमित शाह