शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shivraj Singh Chauhan, Yogi Adityanath
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2017 (17:24 IST)

शिवराजसिंह चौहान से क्या सीखा योगी आदित्यनाथ ने

शिवराजसिंह चौहान से क्या सीखा योगी आदित्यनाथ ने - Shivraj Singh Chauhan, Yogi Adityanath
भोपाल। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की सराहना करते हुए कहा कि मैं मध्यप्रदेश सरकार की नर्मदा सेवा यात्रा से सीखने आया हूं। 
 
मध्यप्रदेश के डिंडोरी में नर्मदा सेवा यात्रा में शामिल होने आए योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में नमामि गंगे मेरे लिए बड़ी चुनौती है। मध्यप्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने नर्मदा को बचाने के लिए सराहनीय कार्य किया है। 
 
उन्होंने कहा कि हम मध्यप्रदेश की तर्ज पर ही नमामि गंगे चलाएंगे। प्रधानंमत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नमामि गंगे के लिए पूरी ताकत लगाई है। उन्होंने कहा, सभ्यताएं नदी के किनारे ही पनपी हैं और प्रत्येक व्‍यक्ति स्नान करते वक्त सात पवित्र नदियों का नाम लेता है।  
ये भी पढ़ें
एक मई से बंद रहेंगे आठवीं तक स्कूल