• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Shiv Sena MP, Ravindra Gaikwad, Air India controversy
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 मार्च 2017 (01:03 IST)

फिर एयरलाइन ने रद्द की शिवसेना सांसद की टिकट

फिर एयरलाइन ने रद्द की शिवसेना सांसद की टिकट - Shiv Sena MP, Ravindra Gaikwad, Air India controversy
नई दिल्ली। शिवसेना सांसद रवींद्र गायकवाड़ के खिलाफ अपना रूख और सख्त करते हुए एयर इंडिया ने उनके द्वारा बुक कराए गए दो टिकट मंगलवार को रद्द कर दिए। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले एयर इंडिया के एक कर्मचारी पर हमले के बाद सभी घरेलू एयरलाइंसों ने इस सांसद के उड़ान भरने पर रोक लगा दी थी।
 
गायकवाड़ ने अपने कर्मचारी के माध्यम से बुधवार के लिए मुम्बई से दिल्ली की उड़ान एआई 806 में सीट बुक कराई, लेकिन एयरलाइन ने उसे तत्काल रद्द कर दिया। उसके बाद भी बुधवार के लिए हैदराबाद से दिल्ली के की एआई 551 उड़ान में सीट बुक कराने की कोशिश की गई लेकिन उसे भी रद्द कर दिया गया।
 
एयर इंडिया में मौजूद सूत्र ने बताया कि ये दोनों बुकिंग ओपन टिकट पर की गई थी, जो गायकवाड़ को उन पर पाबंदी लगने से पहले जारी किए गए थे। गायकवाड़ को घरेलू उड़ानों ने अवांछित व्यक्ति करार दिया है। सूत्र ने बताया कि एयर इंडिया अब यह पता लगाने जुटा है कि उस्मानाबाद के इन सांसद को कितने ओपन टिकट जारी किए हैं ताकि उन्हें रद्द किया जा सके।
 
इससे पहले समाचार चैनल 'टाइम्स नाउ' ने खबर दी थी कि सांसद ने मंगलवार के लिए मुम्बई नई दिल्ली राजधानी में बर्थ बुक करवाई थी। चैनल पर मुम्बई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर खड़ी इस ट्रेन पर चिपका हुआ चार्ट भी दिखाया गया था, जिसमें गायकवाड़ का नाम था लेकिन जब गायकवाड़ नहीं पहुंचे तब यह अटकल लगने लगी कि वह राष्ट्रीय राजधानी जाने के रास्ते में किसी अन्य स्टेशन से ट्रेन में सवार होंगे।
 
पिछले गुरुवार को एयर इंडिया के एक बुजुर्ग कर्मचारी पर हमले के बाद विवादों से घिरे शिवसेना सांसद को अभूतपूर्व फैसले के तहत सभी प्रमुख घरेलू एयरलाइंस ने प्रतिबंधित कर दिया था। गायकवाड़ को इस घटना का कोई अफसोस नहीं था और वह टीवी पर एयर इंडिया के कर्मचारी को पीटने पर शेखी बघारते नजर आए। घटना के एक दिन बाद एयर इंडिया ने सांसद की वापसी की टिकट रद्द कर दी थी। इसके बाद इंडिगो ने भी यह कदम उठाया जिससे मजबूर होकर सांसद को ट्रेन से महाराष्ट्र जाना पड़ा था।
 
यह मुद्दा सोमवार को संसद में भी उठा। शिवसेना ने इसे संविधान एवं कानून का उल्लंघन करार देते हुए पाबंदी हटाने की मांग की। लेकिन नागर विमानन मंत्री पी अशोक गजपति राजू ने यह कहते हुए गायकवाड़ के आचरण की निंदा की कि ‘मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा कि कोई सांसद ऐसी घटना में शामिल होगा। विमान में किसी प्रकार की हिंसा आपदाकारी हो सकती है।’एयर इंडिया ने की शिकायत के आधार पर गायकवाड़ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एयर इंडिया ने एक बयान में कहा कि पाबंदी अब भी लगी हुई है।
 
सूत्रों ने बताया कि एयरलाइन ने स्टेशन प्रबंधकों एवं बुकिंग कार्यालयों को इस बात का अस्वीकृति आदेश जारी किया है कि अगले नोटिस तक गायकवाड़ के लिए एयर इंडिया की उड़ानों में बेलगाम एवं असुरक्षित यात्रियों की यात्रा पर पाबंदी जारी रहेगी। इस आदेश पर 26 मार्च की तारीख है। (भाषा)  
ये भी पढ़ें
दिग्विजय ने की बड़ी भूल, मचा बवाल...